Nojoto: Largest Storytelling Platform

दीपोत्सव लाए जीवन में सबके बहार भटके हुए हुए जो इस

दीपोत्सव लाए जीवन में सबके बहार
भटके हुए हुए जो इस जहां में उनके भी हिस्से आए लोगों का प्यार
दीप जलें हर घर इतने , रह न जाए कहीं अंधियार
लोगों में सद् बुद्धि आए , रहे न द्वैश दुर्व्यवहार
मिल जुल कर सब मंगल गाएं , गाएं राग महल्हार
चारों दिशाओं में बिखरा हो भगवन्
प्रकृति के संग जीवों में के मध्य  आपस में प्यार
बस दिवाली कर दो बस इतना उपकार
पं. अश्वनी कुमार मिश्रा #gif
दीपोत्सव लाए जीवन में सबके बहार
भटके हुए हुए जो इस जहां में उनके भी हिस्से आए लोगों का प्यार
दीप जलें हर घर इतने , रह न जाए कहीं अंधियार
लोगों में सद् बुद्धि आए , रहे न द्वैश दुर्व्यवहार
मिल जुल कर सब मंगल गाएं , गाएं राग महल्हार
चारों दिशाओं में बिखरा हो भगवन्
प्रकृति के संग जीवों में के मध्य  आपस में प्यार
बस दिवाली कर दो बस इतना उपकार
पं. अश्वनी कुमार मिश्रा #gif