Nojoto: Largest Storytelling Platform

इतने मासूम चेहरे दिखाने लगे अपने दिल में हमें वो ब

इतने मासूम चेहरे दिखाने लगे
अपने दिल में हमें वो बसाने लगे

जिसको देखा था वो ही कहीं तो नहीं
जिसके नज़दीक हम ख़ुद ही जाने लगे

अपनी नज़रों से मुझको दिखा के नज़र
मुझको अपना दिवाना बनाने लगे

सामने देख के अपनी उसको कहीं
अपनी नज़रें हम उनसे चुराने लगे

उनकी नज़रों से नज़रें मिलाए नहीं
ख़ुद ही नज़रें वो मुझसे मिलाने लगे

अपनी बाँहों में ऐसे सुलाए हुए
सारे नग़्मा मोहब्बत के गाने लगे

अब जो महमूद ख़त लिख के छोड़े हो जो
ख़ुद ही पढ़ के वो मुझको सुनाने लगे

©Shoqib Ansari #Thinking
इतने मासूम चेहरे दिखाने लगे
अपने दिल में हमें वो बसाने लगे

जिसको देखा था वो ही कहीं तो नहीं
जिसके नज़दीक हम ख़ुद ही जाने लगे

अपनी नज़रों से मुझको दिखा के नज़र
मुझको अपना दिवाना बनाने लगे

सामने देख के अपनी उसको कहीं
अपनी नज़रें हम उनसे चुराने लगे

उनकी नज़रों से नज़रें मिलाए नहीं
ख़ुद ही नज़रें वो मुझसे मिलाने लगे

अपनी बाँहों में ऐसे सुलाए हुए
सारे नग़्मा मोहब्बत के गाने लगे

अब जो महमूद ख़त लिख के छोड़े हो जो
ख़ुद ही पढ़ के वो मुझको सुनाने लगे

©Shoqib Ansari #Thinking