ज़ुल्फ़ों के साये में तेरे रहना है हमको, इनकी घनी छाँव में मिलता है हमको सुकून तेरे दिल के सिवा कोई ठिकाना नहीं है हमारा, तू अब बन गई है मेरा जुनून 📌नीचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें..🙏 💫Collab with रचना का सार..📖 🌄रचना का सार आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों को रचना का सार..📖 की प्रतियोगिता RQ|12 में स्वागत करता है..🙏🙏 💫आप सभी 4-6 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। नियम एवं शर्तों के अनुसार चयनित किया जाएगा।