Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम में राग हो तो प्रेम नर्क बन जायेगा ! प्रेम

प्रेम में राग हो तो 
प्रेम नर्क बन जायेगा !
प्रेम में आसक्ति हो 
प्रेम पिंजरा बन जाएगा 
प्रेम में दोनों ही सम्भावनाएँ हैं !
प्रेम के साथ कामना 
और आसक्ति जुड़ जाए 
तो जैसे,  प्रेम  पक्षी के
गले में पत्थर बाँध दिये,
अब वह उड़ न सकेगा 
प्रेम के पक्षी को जैसे 
स्वर्ण पिंजड़े में बन्द कर दिया 
पिंजड़ा कितना ही बहुमूल्य हो, 
हीरे-जवाहरात जड़े हों, 
तो भी पिंजड़ा पिंजड़ा ही है---
प्रेम को नष्ट कर देगा
प्रेम एक अनुभूति है 
प्रेम संगीत के राग सा है 
जितना उन्मुक्त, 
उतना ही पल्लवित होता है

©हिमांशु Kulshreshtha
  प्रेम. एक नजरिया..

प्रेम. एक नजरिया.. #Shayari

225 Views