#dezire_u(part_1) आँख भरती तो है, पर बहती नही; वो मुझसे करती तो है, पर कहती नही; इश्क-पानी का, ये मेल कैसा रहा; दीवार बनती तो है, पर ढहती नही... मिलती है, हर रोज, वो किसी स्वपन में; बाहें फैलीं तो है, किंतु भरती नहीं; शुमारी इश्क़ की ये, ऐसी ही रहीं; चढ़ती तो है, पर उतरती नहीं; आंख भरती तो है, पर बहती नहीं..... #love #life #poem #poetry #hindi #quotes 🌹🌹💐💐💐💐✍✍☺