Nojoto: Largest Storytelling Platform

धुंध तेरी यादों की, छ॔ट जाएगी इक दिन । उदासी इन फज

धुंध तेरी यादों की, छ॔ट जाएगी इक दिन ।
उदासी इन फज़ाओं की, मिट जाएगी इक दिन।
हुश्नो-जवानी पर , इतना  न कर   ग़ुरूर ,
मस्ती शोख़ अदाओं की , घट जाएगी इक दिन।
वफा पे कर भरोसा , सच्ची है ग़र मोहब्बत,
शक़-ओ-सुबहा की घटा भी, हट जाएगी इक दिन।
सुर फूँक देगा क़यामत का, इक दिन जब  ख़ुदा ,
रंगीनियाँ इस जहान की, लुट जाएँगी इक दिन।
आया है जो वहाँ से , वो इक दिन जाएगा यहाँ से,
डोली तो तेरी भी "फिराक़", उठ जाएगी इक दिन।
 धुंध तेरी यादों की,
जिसमें खोए खोए हम...
#धुंधयादोंकी #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
धुंध तेरी यादों की, छ॔ट जाएगी इक दिन ।
उदासी इन फज़ाओं की, मिट जाएगी इक दिन।
हुश्नो-जवानी पर , इतना  न कर   ग़ुरूर ,
मस्ती शोख़ अदाओं की , घट जाएगी इक दिन।
वफा पे कर भरोसा , सच्ची है ग़र मोहब्बत,
शक़-ओ-सुबहा की घटा भी, हट जाएगी इक दिन।
सुर फूँक देगा क़यामत का, इक दिन जब  ख़ुदा ,
रंगीनियाँ इस जहान की, लुट जाएँगी इक दिन।
आया है जो वहाँ से , वो इक दिन जाएगा यहाँ से,
डोली तो तेरी भी "फिराक़", उठ जाएगी इक दिन।
 धुंध तेरी यादों की,
जिसमें खोए खोए हम...
#धुंधयादोंकी #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi