सबकी जिंदगी एक कारवाँ है, जिंदगी भर कारवाँ चलता ही रहेगा। ना रुका है कभी भी और ना ही कभी भी किसी के लिए रुकेगा। न रास्ते बदलते, न ही मंजिलें बदलती है सब अपनी जगह रहते हैं। जिंदगी का कारवाँ चलता रहता हैं,बस मुसाफिर ही बदलते रहते हैं। 🌝प्रतियोगिता-73 🌝 ✨✨आज की रचना के लिए हमारा शब्द है ⤵️ 🌹"कारवाँ"🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य नहीं है I कृप्या केवल मर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I