White khwaahish के इस मतलब कि दुनिया में एक काश चाहता हूँ मुझे कुछ दे ना दे बस एक खास चाहता हूँ यू हूं तो मैं भी तन्हा सा मुसाफिर कोई लेकिन बस एक अपने हाथों में उसके हाथ का एहसास चाहता हूँ ज्यादा कुछ नहीं बस एक हमसफ़र चाहता हूँ टिमतिमाते तारो तले साथ उसके चलना चाहता हूँ कुछ काटें कुछ गड्ढे न जाने कब निकल जाये बस ऐसे ही हमदम के साथ एक सफ़र चाहता हूँ ना हो सूरत कोई बात नहीं, मैं सिर्फ सीरत चाहता हूँ वो समझे मुझे मेरी मां को बस यही कीमत चाहता हूँ बदले में जो उम्मीद करे मुझसे वो मैं सब लूटा दूंगा बस वो कह दे मैं हूं ना साथ तुम्हारे ये हिम्मत चाहता हूँ माना आयेगी वो मेरे घर पर उसे ये बताना चाहता हूँ कि मेरी माँ के लिए वो बेटी होगी ये समझाना चाहता हूँ अपन कर लेंगे मिल बाट के काम घर के आधे-आधे दोनो साथ बैठकर तेरे हर शाम मे मैं मुस्कुराना चाहता हूँ और ये आजकल की आशिकी और मोहब्बत का तो पता नहीं मुझको मैं तेरे साथ सात फेरो वाला रिश्ता निभाना चाहता हूँ...। ©Bhupendra Deep #love_shayari #khwaahish khwaahish