खुदा अपनी रहमत सारी दुनिया पर सदा बनाए रखना, सबकी जान की क़ीमत होती है सभी को बचाए रखना। पड़ने ना देना कभी भी किसी पर मुसीबतों का साया, सभी को अपने प्रेम की छत्रछाया में सदा समाए रखना। जिंदगी मिलती है एक बार सभी को जीने का हौसला देना, सबके लिए जिंदगी कीमती है सबको सदा खुशहाल रखना। भटकने ना देना कभी भी किसी को भी सन्मार्ग से तुम, जिंदगी में सभी को सही मार्ग पर हमेशा चलाए रखना। आने ना पाए कभी किसी की आँखों में गम का कोई आँसू, रखना सर पर सबके हाथ खुशियों की बरसात कराए रखना। ♥️ Challenge-707 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।