Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू ही वजह है तेरे छोड़े हुए लम्हों का अभी कर्ज बा

तू ही वजह है

तेरे छोड़े हुए लम्हों का अभी कर्ज बाकी है,
सब कुछ किया मैंने पर अभी भी दर्द बाकी है।

मुझे ठुकरा के शायद तुम बहुत खुश रहोगे,
सच्चाई कुछ भी हो मेरे लिए बेवफाई बुत रहोगे,
पहले नहीं बोला तो अब क्या मुख खोलोगे,
और किन किन बातों पर चुप रहोगे।

आज कोई और तुम्हे पसंद कर लेगा,
और तुम्हे वो खुश भी खूब रखेगा,
तुम भी रंग जाओ वो ऐसा रंग भरेगा,
पर मेरे मन को तोड़ के तुम्हे क्या मिलेगा।

कितनी मर्तबा तुम्हे संग रहने को कहा है,
तुम्हे क्या पता कि तुम्हारे ना से कितना सहा है,
तुम्हारे मन में मेरे लाइए कहां कोई जगह है,
मेरे सूने और खामोश जीवन का तू ही वजह है। तू ही वजह है
#yqbaba #yqdidi #yqtales #yqquotes #yqdada #yqhindi #yqbhashkar #yqdidichallenge
तू ही वजह है

तेरे छोड़े हुए लम्हों का अभी कर्ज बाकी है,
सब कुछ किया मैंने पर अभी भी दर्द बाकी है।

मुझे ठुकरा के शायद तुम बहुत खुश रहोगे,
सच्चाई कुछ भी हो मेरे लिए बेवफाई बुत रहोगे,
पहले नहीं बोला तो अब क्या मुख खोलोगे,
और किन किन बातों पर चुप रहोगे।

आज कोई और तुम्हे पसंद कर लेगा,
और तुम्हे वो खुश भी खूब रखेगा,
तुम भी रंग जाओ वो ऐसा रंग भरेगा,
पर मेरे मन को तोड़ के तुम्हे क्या मिलेगा।

कितनी मर्तबा तुम्हे संग रहने को कहा है,
तुम्हे क्या पता कि तुम्हारे ना से कितना सहा है,
तुम्हारे मन में मेरे लाइए कहां कोई जगह है,
मेरे सूने और खामोश जीवन का तू ही वजह है। तू ही वजह है
#yqbaba #yqdidi #yqtales #yqquotes #yqdada #yqhindi #yqbhashkar #yqdidichallenge
sbhaskar7100

S. Bhaskar

New Creator