Nojoto: Largest Storytelling Platform

धूप में निकलो घटाओ में नहाकर देखो ज़िन्दगी क्या है

धूप में निकलो घटाओ में नहाकर देखो
ज़िन्दगी क्या है किताबों को हटाकर देखो

सिर्फ़ आंखों से ही दुनियां नहीं देखी जाती
दिल की धड़कन को भी बीनाई बनाकर देखो

पत्थरों में भी जबां होती हैं दिल होते हैं
अपने घर की दरो-दीवार सजाकर देखो

वो सितारा है चमकने दो यूं ही आंखों में
क्या ज़रूरी है उसे जिस्म बनाकर देखो

फासला नज़रों का धोखा भी तो हो सकता है
चांद जब चमके तो ज़रा हाथ बढ़ाकर देखो #HopeMessage हाथ बढ़ाकर देखो...!!
धूप में निकलो घटाओ में नहाकर देखो
ज़िन्दगी क्या है किताबों को हटाकर देखो

सिर्फ़ आंखों से ही दुनियां नहीं देखी जाती
दिल की धड़कन को भी बीनाई बनाकर देखो

पत्थरों में भी जबां होती हैं दिल होते हैं
अपने घर की दरो-दीवार सजाकर देखो

वो सितारा है चमकने दो यूं ही आंखों में
क्या ज़रूरी है उसे जिस्म बनाकर देखो

फासला नज़रों का धोखा भी तो हो सकता है
चांद जब चमके तो ज़रा हाथ बढ़ाकर देखो #HopeMessage हाथ बढ़ाकर देखो...!!
shalinipandey6511

Sp

New Creator