सत्य कठिन है, कठोर है, परन्तु स्वीकार तो करना पड़ेगा। सामने हो मृत्यु भी तो क्या, जीवन की गति के संग आगे बढ़ना पड़ेगा।। जीवन अंतिम सत्य भी है और सार भी।। अकेले आए थे अकेले ही जाना है।।। दो दिन मातम होगा दो बूँद आँसू बहेंगे, वक़्त कहाँ है किसीके पास दो दिन में सबको भूल जाना है।। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Ajayy Kumar Mahato #सत्य कठिन है, कठोर है, परन्तु स्वीकार तो करना पड़ेगा। सामने हो #मृत्यु भी तो क्या, जीवन की गति के संग आगे बढ़ना पड़ेगा।। #जीवन अंतिम सत्य भी है और सार भी।। अकेले आए थे अकेले ही जाना है।।। दो दिन मातम होगा दो बूँद #आँसू बहेंगे,