Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो अब मुझे खोकर कहती हैं मुझे तुम याद आते हो किसी

वो अब मुझे खोकर कहती हैं
मुझे तुम याद आते हो
किसी और का होकर कहती हैं
मुझे तुम याद आते हो
समंदर थी तो जोर-शोर से लहरें बनाती थी
अब कतरा-कतरा होकर कहती हैं
मुझे तुम याद आते हो
कहते थे हम जब भी उससे अपने दिल का हाल तो हँस देती थी
अब वो रो-रोकर कहती हैं
मुझे तुम याद आते हो
क्या बताऊँ अब उसकी मोहब्बत का आलम
अब सब कुछ खोकर कहती हैं
मुझे तुम याद आते हो
               verma ji

©Rahul verma
  #Tum_yaad_aate_ho