Nojoto: Largest Storytelling Platform

चल दिल के सारे गम निकालते है, कोई तस्वीर पुरानी, ह

चल दिल के सारे गम निकालते है,
कोई तस्वीर पुरानी, हम निकालते है,
वहम है कि, अब वक्त नही मिलता,
अा दिल से  सारे, वहम निकालते है ।
इतना बडा न तू बन, न मै बनूँ
सुना है बडे लोग, फुरसत कम निकालते है ।
उन्है जिन्दगी पर यकीं ज्यादा होगा,
जो यारो के लिये आज नही, कल निकालते है ।
मुश्किलो से डरा कौन है, अहले सफर में,
ये भी आसाँ कर देगे , आ कोई हल निकालते हैं। (लोकेन्द्र की कलम से) #लोकेंद्र की कलम से
चल दिल के सारे गम निकालते है,
कोई तस्वीर पुरानी, हम निकालते है,
वहम है कि, अब वक्त नही मिलता,
अा दिल से  सारे, वहम निकालते है ।
इतना बडा न तू बन, न मै बनूँ
सुना है बडे लोग, फुरसत कम निकालते है ।
उन्है जिन्दगी पर यकीं ज्यादा होगा,
जो यारो के लिये आज नही, कल निकालते है ।
मुश्किलो से डरा कौन है, अहले सफर में,
ये भी आसाँ कर देगे , आ कोई हल निकालते हैं। (लोकेन्द्र की कलम से) #लोकेंद्र की कलम से