शराब कहने को तो ये हर मर्ज की दवाई है, पर इसी से घर मे आफत आई है, कुछ लोग इसे तनाव का इलाज बताते है,तो कुछ तन्हाई का साथी कहते है, पीने वाले तो इसे अपनी महबूबा भी कहते है, अगर ये इतनी जरूरी है तो इसे छिप कर पीना क्यूँ, अगर जरूरी नही है तो व्यर्थ में चर्चा क्यों?? #शराब,#व्यंग्यात्मक कटाक्ष