Nojoto: Largest Storytelling Platform

BeHappy हर काम अधूरा छोड़ दिया । पर मन का मैला ना

BeHappy  हर काम अधूरा छोड़ दिया ।
पर मन का मैला ना छूटा जाए।
दिन ब दिन और होता दूषित,
फिर भी ना संभला जाए।
धर्म राह अपना ले बन्दे,
क्यों तू देर लगाए।
विष भी बन जाता अमृत,
जो प्रभु शरण में आए।

रश्मि वत्स।

©Rashmi Vats
  #beHappy #काम #अधूरा #प्रभु_शरण