Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यारा सा तेरा ये मासूम चेहरा, उस पर तेरा ये रंग



प्यारा सा तेरा ये मासूम चेहरा, उस पर तेरा ये रंग सुनहरा।
काली जुल्फों की घटायें, नज़रों पर शर्म-ओ-हया का पहरा।

माथे की बिंदिया दिल चुराए, तेरी झुकी नज़र दीवाना बनाए।
तेरी ये शोख अदाएं, उस पर मृगनयनी आँखों में काजल ठहरा।

तीखे तेरे नैन नक्श, पहली नज़र में ही सबको अपना बनाए।
गुलाबी तेरे होंठ लगे हैं, जैसे जाम का प्याला कोई गहरा।

कानों के झुमके गालों को चूमें, हमको अपना आशिक बनाए।
गालों की लाली गजब है ढाए, उस पर दिल की सादगी वल्लाह।

मासूमियत से भरी है तेरी बातें, बोले तो बरसे फूलों की झड़ियां।
सांसो की महक महकाए तन मन, तू पास आए तो महके जीवन।

तेरी नज़र में वो जादू है, देख ले नज़र भरके तो कर दे बेकाबू।
गालों पर लटके लट घुंघराली, सीरत तेरी दिल में ताजगी भर दे।

खुदा बचा कर रखे तुझे, दुनियां की हर बुरी बला, हर बुरी नजर से।
नूर-ए- खुदा बरसे,तुझ पर हरमद खुदा महफूज रखे तुझे हर सितम से। ♥️ Challenge-984 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।


प्यारा सा तेरा ये मासूम चेहरा, उस पर तेरा ये रंग सुनहरा।
काली जुल्फों की घटायें, नज़रों पर शर्म-ओ-हया का पहरा।

माथे की बिंदिया दिल चुराए, तेरी झुकी नज़र दीवाना बनाए।
तेरी ये शोख अदाएं, उस पर मृगनयनी आँखों में काजल ठहरा।

तीखे तेरे नैन नक्श, पहली नज़र में ही सबको अपना बनाए।
गुलाबी तेरे होंठ लगे हैं, जैसे जाम का प्याला कोई गहरा।

कानों के झुमके गालों को चूमें, हमको अपना आशिक बनाए।
गालों की लाली गजब है ढाए, उस पर दिल की सादगी वल्लाह।

मासूमियत से भरी है तेरी बातें, बोले तो बरसे फूलों की झड़ियां।
सांसो की महक महकाए तन मन, तू पास आए तो महके जीवन।

तेरी नज़र में वो जादू है, देख ले नज़र भरके तो कर दे बेकाबू।
गालों पर लटके लट घुंघराली, सीरत तेरी दिल में ताजगी भर दे।

खुदा बचा कर रखे तुझे, दुनियां की हर बुरी बला, हर बुरी नजर से।
नूर-ए- खुदा बरसे,तुझ पर हरमद खुदा महफूज रखे तुझे हर सितम से। ♥️ Challenge-984 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।