Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोहब्बत के कत्ल में कातिल की याद आती है मंझधार मे


मोहब्बत के कत्ल में कातिल की याद आती है
मंझधार में अटके को भी साहिल की याद आती है जैसे मंझधार में फंसे हुए प्राणी को साहिल तक ले जाने वाली एक बेहद पतली डोर भी नई ऊर्जा और उम्मीद का एहसाह कराती है औऱ वह हौंसला और दृढ़ इच्छाशक्ति से उस मामूली सी डोर के सहारे ही उन सारी लहरों और बाधाओं को पार उस स्थिर किनारे को पाने की कोशिश में लग जाता है। 
ठीक वैसे ही इश्क़ में भी आशिक़ को अपनी माशूका का दीदार मात्र ही उसके जीने का सहारा बन जाता है, उसकी कल्पनाओ में उत्प्रेरक का काम करता है, उसके आसपास एक तिलिस्म का निर्माण कर देता है जो शायद क्षणिक होता है लेकिन बेचैनी को जन्म देता है। यदि इश्क़ दिल की उस तह से जन्मा है जहाँ छल कपट और वासना का कोई महत्व न रहता हो, जहाँ आत्मीय मिलन ही सब कुछ है तो उसकी मुक्ति का रास्ता साफ है। वह सच्चे प्रेम के उस आयाम को हासिल करेगा जहाँ तक अभी तक कुछ चुनिंदा लोग ही पहुँच पाए हैं।

~ गणेश पाण्डेय

#love
#collab  Digital #diary Day
#yqbaba

मोहब्बत के कत्ल में कातिल की याद आती है
मंझधार में अटके को भी साहिल की याद आती है जैसे मंझधार में फंसे हुए प्राणी को साहिल तक ले जाने वाली एक बेहद पतली डोर भी नई ऊर्जा और उम्मीद का एहसाह कराती है औऱ वह हौंसला और दृढ़ इच्छाशक्ति से उस मामूली सी डोर के सहारे ही उन सारी लहरों और बाधाओं को पार उस स्थिर किनारे को पाने की कोशिश में लग जाता है। 
ठीक वैसे ही इश्क़ में भी आशिक़ को अपनी माशूका का दीदार मात्र ही उसके जीने का सहारा बन जाता है, उसकी कल्पनाओ में उत्प्रेरक का काम करता है, उसके आसपास एक तिलिस्म का निर्माण कर देता है जो शायद क्षणिक होता है लेकिन बेचैनी को जन्म देता है। यदि इश्क़ दिल की उस तह से जन्मा है जहाँ छल कपट और वासना का कोई महत्व न रहता हो, जहाँ आत्मीय मिलन ही सब कुछ है तो उसकी मुक्ति का रास्ता साफ है। वह सच्चे प्रेम के उस आयाम को हासिल करेगा जहाँ तक अभी तक कुछ चुनिंदा लोग ही पहुँच पाए हैं।

~ गणेश पाण्डेय

#love
#collab  Digital #diary Day
#yqbaba