https://b.sharechat.com/ferH166kpgb?referrer=otherShare जिहादियों की कोरोना फैलाने की नई स्ट्रेटजी.... तरबूज के अंदर थूक भरकर बेचने वाला जिहादी मुजफ्फरनगर में गिरफ्तार - जिहादी कितना बड़ा वैज्ञानिक होता है... सोचिए पहले फल को काटता है फिर अंदर थूककर... फल को बहुत सलीके से बंद करके बेच देता है । ऐसा कुकृत्य करने वाला मो. फरमान गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रामपुर कोतवाली क्षेत्र में मोहम्मद फरमान नामक एक फल विक्रेता पहले तरबूज को काटता था... फिर उसके अंदर अपना थूक भर देता था और फिर उस तरबूज को बंद करके बेच रहा था । -17 मई को रामपुरी थाना क्षेत्र में मोहम्मद फरमान ये कुकृत्य वहां के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया जिसके बाद मुजफ्फरनगर पुलिस ने मोहम्मद फरमान को धर दबोचा -स्थानीय व्यक्ति प्रदीप की शिकायत के बाद पुलिस ने मोहम्मद फरमान की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया । आरोप मोहम्मद फरमान सरवट पीर थाना सिविल लाइन का रहने वाला है। शहर कोतवाल योगेश शर्मा ने उसकी गिरफ़्तारी की पुष्टि कर दी है। - 7 अप्रैल को मथुरा में भी एक मामला सामने आया था जहां जिहादी समुदाय का एक व्यक्ति केले पर थूक लगाकर बेच रहा था - हाल के दिनों में ऐसे बहुत सारे वीडियो सामने आए हैं । गाजियाबाद, हापुड़ और मेरठ के अलावा दिल्ली में भी ऐसे मामले सामने आए थे। - अब सोचिए जिन लोगों ने थूक लगे तरबूज और केले खाए होंगे उनके सेहत पर क्या असर हुआ होगा ? (इस लेख को जमकर शेयर करें ताकी लोग थूकमानों से सामान नहीं खरीदें) #👍 मोदी फैन क्लब #🚩🚩अखण्ड हिन्दू राष्ट्र 🚩🚩 #🔥आज के चर्चित मुद्दे #🇮🇳 भारतीय राजनीति ©Ramesh Dixit #Drops