Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे हौंसलों को कुछ यूं शह दो कि बस हाँ कह दो, इस

मेरे हौंसलों को कुछ यूं शह दो
कि बस हाँ कह दो,
इस लम्बे इंतज़ार को
अब 'ना' कह दो।

तुम्हारी मोहब्बत मेरी मोहब्बत से यूँ अलग है शायद,
तुम पाकर भी उदास रहते हो, और मैं खो कर भी ख़ुश।

तमाम शाम ओ सुबह देख डाली इश्क़ की,
बस कहीं अब ये ना हो जाये,
कि मैं 'ना' कह दूँ और तुम 'हाँ' कह दो।

©Swarnkar Ranjan #ruu
मेरे हौंसलों को कुछ यूं शह दो
कि बस हाँ कह दो,
इस लम्बे इंतज़ार को
अब 'ना' कह दो।

तुम्हारी मोहब्बत मेरी मोहब्बत से यूँ अलग है शायद,
तुम पाकर भी उदास रहते हो, और मैं खो कर भी ख़ुश।

तमाम शाम ओ सुबह देख डाली इश्क़ की,
बस कहीं अब ये ना हो जाये,
कि मैं 'ना' कह दूँ और तुम 'हाँ' कह दो।

©Swarnkar Ranjan #ruu
lovelysony4304

Lovely Soni

Bronze Star
New Creator