White है अधूरी बातें बहुत जो कह ना सका हूं तुमसे मैं, जो ज्वाला बची है सीने में वह तुम्हारे खातिर मचल रही। जो तुम्हारे खातिर मचल रहा एक दफा तो दीदार हो, लम्हे बीत गए इंतजार में तन्हा आज भी मैं वहीं खड़ा।। नहीं पता तुम्हें मगर है खबर जमाने को, की कई मुद्दते कहने की लब्ज एक भी कह न सका। है मोहब्बत तुमसे जो निभाई है बस तुमसे ही, हो बेखबर तुमने बेशक है कायनात को सब पता।। ©Abhishek Jain #love_shayari #शेर #शायरी #हिंदी