Nojoto: Largest Storytelling Platform

घास के तिनके पे ओस जैसे मेरी ज़िन्दगी से जुड़ी हो

घास के तिनके पे ओस जैसे
मेरी ज़िन्दगी से जुड़ी हो तुम
कुछ अजीब सी कश्मकश है 
अब मेरे दरमियान 
क्यूंकि हिला तो सड़क जाओगी
ठहरा रहा तो सुख जाओगी
डर लगता है हवा के झोंके से 
बारिश भी अब खुशी नहीं लाती

खुदगर्ज़ी और सच्चाई बयां करू तो
इससे अच्छा होता तुम मेरे ज़िन्दगी में नहीं आती ।

 #random #musings The Selfish Me
घास के तिनके पे ओस जैसे
मेरी ज़िन्दगी से जुड़ी हो तुम
कुछ अजीब सी कश्मकश है 
अब मेरे दरमियान 
क्यूंकि हिला तो सड़क जाओगी
ठहरा रहा तो सुख जाओगी
डर लगता है हवा के झोंके से 
बारिश भी अब खुशी नहीं लाती

खुदगर्ज़ी और सच्चाई बयां करू तो
इससे अच्छा होता तुम मेरे ज़िन्दगी में नहीं आती ।

 #random #musings The Selfish Me