Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी दिन कुछ नहीं लिख पाऊँ, मेरी ख़ामोशी पढ़ लेना,

किसी दिन  कुछ नहीं लिख पाऊँ,
मेरी ख़ामोशी पढ़ लेना,
कोई मोह्हबत की कहानी,
अपने मन में गढ़ लेना l

कह देना दिल से कि,
आज कोई शब्द नहीं सुनाऊंगा,
गहरी साँसो के साथ,
धड़कनों का शोर नहीं बन पाऊँगा l

ना जाने क्यों कभी कुछ,
कहने का नहीं,
तुम्हें जीने का दिल करता है l

©Vikram #For_Someone_Special 
#ghamand 
love u jaan
किसी दिन  कुछ नहीं लिख पाऊँ,
मेरी ख़ामोशी पढ़ लेना,
कोई मोह्हबत की कहानी,
अपने मन में गढ़ लेना l

कह देना दिल से कि,
आज कोई शब्द नहीं सुनाऊंगा,
गहरी साँसो के साथ,
धड़कनों का शोर नहीं बन पाऊँगा l

ना जाने क्यों कभी कुछ,
कहने का नहीं,
तुम्हें जीने का दिल करता है l

©Vikram #For_Someone_Special 
#ghamand 
love u jaan