किसी दिन कुछ नहीं लिख पाऊँ, मेरी ख़ामोशी पढ़ लेना, कोई मोह्हबत की कहानी, अपने मन में गढ़ लेना l कह देना दिल से कि, आज कोई शब्द नहीं सुनाऊंगा, गहरी साँसो के साथ, धड़कनों का शोर नहीं बन पाऊँगा l ना जाने क्यों कभी कुछ, कहने का नहीं, तुम्हें जीने का दिल करता है l ©Vikram #For_Someone_Special #ghamand love u jaan