Nojoto: Largest Storytelling Platform

पानी पीकर फ़ेंक रहे हम लाखों बोतल रोज़ ! रिसाइक्लि

पानी पीकर फ़ेंक रहे हम लाखों बोतल रोज़ !
रिसाइक्लिंग 2-4%, बाकी पर्यावरण पे बोझ !!

पानी बोतल को बंद करने के चंद सूझे हैं उपाय !
एक बार उपयोगी बोतल पे 100 % प्रदूषण सेस लगाए !!

बार बार उपयोग की जाडी बोतल हो इस सेस से मुक्त !
इस तरह के प्रावधान पर्यावरण संवर्धन में होंगे उपयुक्त !!

जो काम नहीं कर सकती बारंबार की बहस !
वो काम सहज कर देगा 'कर' रूपी लगा सेस !!

आज हर मिनट 10 लाख बोतलें दुनिया में बिक रही !
स्पष्ट है समस्या विकराल रूप धारण कर रही !!

प्लास्टिक की जाडी बोतलें घर से ले के चलेंगे !
राह में अल्पशुल्क पे जल भरने के साधन रखेंगे !!

पानी ताज़ा मिले व बोतल प्रदूषण से छुटकारा !
भला हो इस दिशा में शीघ्र निर्णय ले तंत्र हमारा !! #pollution #plastic #water #aaveshvaani #yqbaba
पानी पीकर फ़ेंक रहे हम लाखों बोतल रोज़ !
रिसाइक्लिंग 2-4%, बाकी पर्यावरण पे बोझ !!

पानी बोतल को बंद करने के चंद सूझे हैं उपाय !
एक बार उपयोगी बोतल पे 100 % प्रदूषण सेस लगाए !!

बार बार उपयोग की जाडी बोतल हो इस सेस से मुक्त !
इस तरह के प्रावधान पर्यावरण संवर्धन में होंगे उपयुक्त !!

जो काम नहीं कर सकती बारंबार की बहस !
वो काम सहज कर देगा 'कर' रूपी लगा सेस !!

आज हर मिनट 10 लाख बोतलें दुनिया में बिक रही !
स्पष्ट है समस्या विकराल रूप धारण कर रही !!

प्लास्टिक की जाडी बोतलें घर से ले के चलेंगे !
राह में अल्पशुल्क पे जल भरने के साधन रखेंगे !!

पानी ताज़ा मिले व बोतल प्रदूषण से छुटकारा !
भला हो इस दिशा में शीघ्र निर्णय ले तंत्र हमारा !! #pollution #plastic #water #aaveshvaani #yqbaba
ashokmangal4269

Ashok Mangal

New Creator