Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ याद आ रहा है आज वही सुनहरी शाम और वही हमारी प

कुछ याद आ रहा है आज 
वही सुनहरी शाम और
वही हमारी पहली बरसात।।

कुछ याद आ रहा है आज 
वो तेरा हर शाम छत पर आना और 
मुझे देखते ही तेरा शर्माकर अपनी पलकें झुकाना।।

कुछ याद आ रहा है आज 
यूँ तेरा मुझसे रास्ते में टकरा जाना और 
फिर बिन कुछ कहे ही बहुत कुछ कह जाना।। 

कुछ याद आ रहा है आज 
तेरा वो मेरे ख्वाबों में बिन बुलाये आ जाना और 
फिर मेरे ख्वाबों को भी चुपके से अपना बनाना।। 

कुछ नहीं बहुत कुछ याद आ रहा है आज 
पर क्या- क्या बताऊँ मैं 
यह एक बार तुम मुझे जरूर बताना।। 
SHIVANGI ASTHANA🌹🌹 #RaysOfHope#ShiviSA
कुछ याद आ रहा है आज 
वही सुनहरी शाम और
वही हमारी पहली बरसात।।

कुछ याद आ रहा है आज 
वो तेरा हर शाम छत पर आना और 
मुझे देखते ही तेरा शर्माकर अपनी पलकें झुकाना।।

कुछ याद आ रहा है आज 
यूँ तेरा मुझसे रास्ते में टकरा जाना और 
फिर बिन कुछ कहे ही बहुत कुछ कह जाना।। 

कुछ याद आ रहा है आज 
तेरा वो मेरे ख्वाबों में बिन बुलाये आ जाना और 
फिर मेरे ख्वाबों को भी चुपके से अपना बनाना।। 

कुछ नहीं बहुत कुछ याद आ रहा है आज 
पर क्या- क्या बताऊँ मैं 
यह एक बार तुम मुझे जरूर बताना।। 
SHIVANGI ASTHANA🌹🌹 #RaysOfHope#ShiviSA