"आओ हम बिछुड़ जायें..." ऐसा करें कि हम बिछुड़ जायें बिछुड़ कर शायद एक-दूसरे की अहमियत समझ पायें समझ सकें दोनों दूर होकर एक-दूजे को जान सकें सही और ग़लत को सोच सकें दिमाग से उत्तर पा सकें दिल से निकाल सकें हल बेमतलब की समस्याओं का सचमुच जान सकें सच्चाई को उठा सकें ग़लतफहमियों के पर्दे को धो सकें मन के मालिन्य को कह सकें आपस में अपनी सब बातों को मार सकें बेबुनियादी अहम् को कह सकें खुलकर नहीं रह सकते अधूरे हम एक-दूजे के संग हैं परिपूर्ण हम तब तक के लिए... आओ हम बिछुड़ जायें... बिछुड़ कर एक-दूसरे को पा जायें...! Muनेश...Meरी✍️🌈♥️ इस तरह तो शायद में दूर तक न चल पाएँ ऐसा करते हैं अब आओ हम बिछड़ जाएँ #बिछड़जाएँ #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi