मैं जिसे पाने की जिद में अड़ा हूँ, वो मेरा ख़्वाब है। वो जो मुझे पाना चाहती है, वही तो एहसास है। मैं जिसकी कल्पना करता रहता हूँ, वो मेरा ख़्वाब है। वो जो मेरी राह तकती रहती है, वही तो एहसास है। जिसकी यादें मुझे दिन रात सताती हैं, वो मेरा ख़्वाब है। वो जो मुझे अपनाना चाहती है, वही तो एहसास है। हक़ीकत में जिससे मिलना मुनासिब नहीं, वो मेरा ख़्वाब है। वो जो हक़ीकत में रोज मुझसे मिलती है, वही तो एहसास है। ♥️ Challenge-581 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।