Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम चले गए तो क्या हुआ मेरा छोड़ के हाथ, तुम्हारी य

तुम चले गए तो क्या हुआ मेरा छोड़ के हाथ,
तुम्हारी यादों का मीठा एहसास है आज भी मेरे पास,

दिल में तुम्हारे रहूँगा मैं हरदम बनकर विश्वास,
जब बैठोगे तन्हाई में मैं ही आऊँगा याद,

चन्दन के वृक्ष को जैसे नहीं छोड़ते नाग,
छोड़ नहीं पाओगी तुम भी वैसे ही मेरी याद,

जीवन के पथ पर मिलती रहेगी कभी धूप कभी छांव
पथ के हर मोड़ पर याद आएगा तुमको अपना गाँव

न मिले तुम्हारी मंज़िल तो फिर लौट आना मेरे पास
तुम्हारे लिए कभी नहीं खत्म होगा मेरा ये एहसास।। रचना विषय  - ' तुम्हारी यादों का मीठा अहसास ' #हिन्दी_काव्य_कोश 
10 पंक्तियों में अपनी रचना पूर्ण करें।
#yqbaba #tmkosh 
Image credit- copyright free
🎯 सर्वप्रथम आपकी रचना स्वरचित होनी चाहिए, अन्यथा आपको सदैव के लिए हिन्दी काव्य कोश परिवार से बाहर कर दिया जायेगा।
🎯 collab करने के बाद विषय के comment में Done लिखें।
🎯 Done न लिखा जाने पर उस रचना को प्रतियोगिता से बाहर समझा जायेगा।
🎯रचना चुनी जाने के बाद दूसरे दिन के विषय पर रचना लिखी जानी चाहिए ताकि सभी रचनाकार आपकी रचनाओं को पढ़ सकें।
तुम चले गए तो क्या हुआ मेरा छोड़ के हाथ,
तुम्हारी यादों का मीठा एहसास है आज भी मेरे पास,

दिल में तुम्हारे रहूँगा मैं हरदम बनकर विश्वास,
जब बैठोगे तन्हाई में मैं ही आऊँगा याद,

चन्दन के वृक्ष को जैसे नहीं छोड़ते नाग,
छोड़ नहीं पाओगी तुम भी वैसे ही मेरी याद,

जीवन के पथ पर मिलती रहेगी कभी धूप कभी छांव
पथ के हर मोड़ पर याद आएगा तुमको अपना गाँव

न मिले तुम्हारी मंज़िल तो फिर लौट आना मेरे पास
तुम्हारे लिए कभी नहीं खत्म होगा मेरा ये एहसास।। रचना विषय  - ' तुम्हारी यादों का मीठा अहसास ' #हिन्दी_काव्य_कोश 
10 पंक्तियों में अपनी रचना पूर्ण करें।
#yqbaba #tmkosh 
Image credit- copyright free
🎯 सर्वप्रथम आपकी रचना स्वरचित होनी चाहिए, अन्यथा आपको सदैव के लिए हिन्दी काव्य कोश परिवार से बाहर कर दिया जायेगा।
🎯 collab करने के बाद विषय के comment में Done लिखें।
🎯 Done न लिखा जाने पर उस रचना को प्रतियोगिता से बाहर समझा जायेगा।
🎯रचना चुनी जाने के बाद दूसरे दिन के विषय पर रचना लिखी जानी चाहिए ताकि सभी रचनाकार आपकी रचनाओं को पढ़ सकें।

रचना विषय - ' तुम्हारी यादों का मीठा अहसास ' #हिन्दी_काव्य_कोश 10 पंक्तियों में अपनी रचना पूर्ण करें। #yqbaba #tmkosh Image credit- copyright free 🎯 सर्वप्रथम आपकी रचना स्वरचित होनी चाहिए, अन्यथा आपको सदैव के लिए हिन्दी काव्य कोश परिवार से बाहर कर दिया जायेगा। 🎯 collab करने के बाद विषय के comment में Done लिखें। 🎯 Done न लिखा जाने पर उस रचना को प्रतियोगिता से बाहर समझा जायेगा। 🎯रचना चुनी जाने के बाद दूसरे दिन के विषय पर रचना लिखी जानी चाहिए ताकि सभी रचनाकार आपकी रचनाओं को पढ़ सकें। #YourQuoteAndMine #quotebysh #quotebyshubh #poetrybyshubh