जिंदगी में मिठास की अपनी एक खास जगह होती है, और इस जगह को हमेशा बनाए रखना चाहिए | ये मिठास तब और भी बढ जाती है जब हम अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगी में भी मिठास लाने की कोशिश करते हैं |तो अपनी और अपने आसपास के लोगों की जिंदगी में हमेशा मिठास बनाए रखें | एक बात और सिर्फ आज ही क्यों हर रोज चॉकलेट डे मनाएं | इस तरह से ना चॉकलेट डे सेलिब्रेट करने से,दांतो के सड़ने का डर और डायबिटीज होने का डर भी नहीं होता| तो जमके मनाए चॉकलेट डे हर दिन मनाए फिक्र की कोई बात नहीं|😜😜😀😀😀 #Happy_Chocolate_Day ©Chanchal Chaturvedi #Chanchal_mann #chocolateday