White भुला दो वफ़ा के कसमों को , अब किसी पर ऐतबार नहीं होता ज़िन्दगी में एक बार दिल दे कर , हमसे दुबारा प्यार नहीं होता जो आबाद करें तुम्हारी दुनिया , करके आज़ाद तुमको संसार में ऐसा कोई यार नहीं होता यह कैसी नाराज़गी हैं उनकी हमसे ऐ मेरे ख़ुदा आज - कल चाँद में भी उनका दीदार नहीं होता कर चुके हैं हम भी मोहब्बत किसी से , खुद से ज़्यादा वोह आएंगे हमारी मौत पर अपनी तारीफो का जानज़ा समझ कर अब हमसे अपने मरने का भी इंतज़ार नहीं होता चाहता हूँ एक ऐसा महबूब जो संभाले मुझे और मेरे परिवार को हम शहज़ादे है अपने हुनर के हमारा दिल हर किसी के लिए बेक़रार नहीं होता पिघल जाता हूँ आज भी देख कर आसमान की सादगी को मुझे सिर्फ़ किसी औरत की जवानी से इज़हार नहीं होता 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 ©Sethi Ji 💞💞 मोहब्बत का इज़हार 💞💞 💞💞 मोहब्बत का इंतज़ार 💞💞 #sad_qoute #Sethiji #8oct #Trending