Nojoto: Largest Storytelling Platform

देश मे बढ़ती मंहगाई की मार है, फिर भी युवा नेताओ की

देश मे बढ़ती मंहगाई की मार है,
फिर भी युवा नेताओ की भरमार है,
उनके मुताबिक चमन गुलजार है,
क्योकि उन्हें सरकार से ज्यादा प्यार है ।

उन्हें न फर्क पड़ता किसी की बातों से,
कैसे सरकार खेल रही गरीबों के जज्बातों से,
नही मतलब सिलेंडर की बढ़ते दामो से,
उन्हें मतलब सिर्फ धर्म की बातों से ।

कैसे दिन ब दिन बिगड़ रहे है हालात है,
समझने की तैयार नही सरकार जज्बात है,
महंगाई को भी अर्थव्यवस्था का हिस्सा बताते है,
यही लोग देश को गर्त में ले जाते है ।

धूप,गर्मी, बरसात सिर्फ सहता किसान है,
फिर भी सबसे ज्यादा वही परेशान है,
MSP की ही तो असल लड़ाई है ,
सरकार को ये बात अभी तक क्यो समझ न आई है ।

सरकार डर रही किसानों की बातों से,
क्यो नही डरती अपने प्रलापों से,
क्या मुह लेकर आओगे जनता के दरबार मे,
क्यो ये करने से आ पाओगे दोबारा सरकार में ।

जल्दी सरकार निकाले महंगाई, किसानों पर समाधान,
वरना काबिल नही बचेगे बनने के प्रधान ,
सरकार को अपना दर्प छोड़ना पड़ेगा ,
महंगाई के मुद्दे पर खुलकर बोलना पड़ेगा 👍

©Shikhar Gupta #mahgai
देश मे बढ़ती मंहगाई की मार है,
फिर भी युवा नेताओ की भरमार है,
उनके मुताबिक चमन गुलजार है,
क्योकि उन्हें सरकार से ज्यादा प्यार है ।

उन्हें न फर्क पड़ता किसी की बातों से,
कैसे सरकार खेल रही गरीबों के जज्बातों से,
नही मतलब सिलेंडर की बढ़ते दामो से,
उन्हें मतलब सिर्फ धर्म की बातों से ।

कैसे दिन ब दिन बिगड़ रहे है हालात है,
समझने की तैयार नही सरकार जज्बात है,
महंगाई को भी अर्थव्यवस्था का हिस्सा बताते है,
यही लोग देश को गर्त में ले जाते है ।

धूप,गर्मी, बरसात सिर्फ सहता किसान है,
फिर भी सबसे ज्यादा वही परेशान है,
MSP की ही तो असल लड़ाई है ,
सरकार को ये बात अभी तक क्यो समझ न आई है ।

सरकार डर रही किसानों की बातों से,
क्यो नही डरती अपने प्रलापों से,
क्या मुह लेकर आओगे जनता के दरबार मे,
क्यो ये करने से आ पाओगे दोबारा सरकार में ।

जल्दी सरकार निकाले महंगाई, किसानों पर समाधान,
वरना काबिल नही बचेगे बनने के प्रधान ,
सरकार को अपना दर्प छोड़ना पड़ेगा ,
महंगाई के मुद्दे पर खुलकर बोलना पड़ेगा 👍

©Shikhar Gupta #mahgai