जिद तो आज भी दिल में भर भर के है; आज बात क्यों नही की, मिलने क्यों नहीं आये, ये पूछने का जुनून भी भर भर के है! पर खामोश है क्यों की अब वो हक़ तेरे आँखो में से मिलते नहीं; खामोश है क्यों की अब उस जिद पर आनेवाले एतवार तेरे लब्ज़ों में खिलते नहीं #unspokenfeelings #brokenlove #brokenheart #untolddiary #memory #loveshayeri