Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर फैसले को तेरे....दिल से लगा चुके हैं हम फुरकत क

हर फैसले को तेरे....दिल से लगा चुके हैं हम
फुरकत को ज़रूरत बना चुके हैं हम
लोग कहते है....बदला बदला सा है मिज़ाज मेरा
इस नासाज़ लहजे को तबीयत बना चुके हैं हम
ख्वाब सा लगता है आकर जाना तेरा
जो चले गए हो तो....तुम्हे दिल से भुला चुके हैं हम
वारिस बना कर छोड़ा है तूने....अपनी यादों का मुझे
तेरी तस्वीर को ही वसीयत बना चुके हैं हम
नाम तेरा ही रटा करते थे जिन ताजबियों में हम
तज़बी की उन मोतियों को कबका लूटा चुके हैं हम
सिलवटें भी थीं कुछ दर्मियां हमारे
उन सिलवटों को घर की सजावट बना चुके हैं हम
कसीदें पढ़ा करते थे हम शान में जिनकी
उनकी यादों को भी दिल से मिटा चुके हैं हम
फरमाइश है लोगों को जिस नगमें की हमसे
अल्फ़ाज़ उसके सारे भुला चुके हैं हम
         



                                     rendom_thaughts #Nojoto #sadness  #rendom_thaughts
हर फैसले को तेरे....दिल से लगा चुके हैं हम
फुरकत को ज़रूरत बना चुके हैं हम
लोग कहते है....बदला बदला सा है मिज़ाज मेरा
इस नासाज़ लहजे को तबीयत बना चुके हैं हम
ख्वाब सा लगता है आकर जाना तेरा
जो चले गए हो तो....तुम्हे दिल से भुला चुके हैं हम
वारिस बना कर छोड़ा है तूने....अपनी यादों का मुझे
तेरी तस्वीर को ही वसीयत बना चुके हैं हम
नाम तेरा ही रटा करते थे जिन ताजबियों में हम
तज़बी की उन मोतियों को कबका लूटा चुके हैं हम
सिलवटें भी थीं कुछ दर्मियां हमारे
उन सिलवटों को घर की सजावट बना चुके हैं हम
कसीदें पढ़ा करते थे हम शान में जिनकी
उनकी यादों को भी दिल से मिटा चुके हैं हम
फरमाइश है लोगों को जिस नगमें की हमसे
अल्फ़ाज़ उसके सारे भुला चुके हैं हम
         



                                     rendom_thaughts #Nojoto #sadness  #rendom_thaughts