जो एहसास हो तुम कोई, मैं इत्मिनान से महसूस करूंगा, जो दर्द हो तुम कोई, मैं बिन शिकायत ता उम्र झेलूंगा। जो तोहफ़ा हो तुम कोई, मैं बाहें खोलकर कुबूल करूंगा, जो प्यास हो तुम कोई, मैं खुलकर प्यार बरसाऊंगा। जो मिलन हो तुम कोई, मैं बेझिझक मुस्कुराऊंगा, अगर जुदाई बन जाओ तुम, मैं चुप चाप सब्र करूंगा। जो बनो अगर तुम आँसू कोई, मैं बहाने से कतराऊंगा, तुम बन जाओ ज़िन्दगी, मैं दिन ब दिन बेहतरीन जीऊंगा। #encounterstory #shortstory #एकएककरके #राय #yqdidi #poetry #yqbaba #love