Nojoto: Largest Storytelling Platform

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset मुझे ऐसा लग

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset मुझे ऐसा लगता है कि दुःख का हमारी ज़िंदगी 
के साथ वैसा ही रिश्ता है, जैसे की माता पिता 
द्वारा करवाई गई एक ऐसी शादी जो आपकी 
मर्ज़ी के ख़िलाफ़ कराई गई हो|
लेकिन वक़्त गुज़रने के साथ ना चाहते हुए भी 
हमे उस हमसफ़र की आदत हो जाती है| 
जिसे हम अपनी ज़िंदगी से अलग नहीं कर पाते..|
दुःख भी ज़िंदगी में ऐसे ही आता है| हम कभी नहीं 
चाहते वो हमारी ज़िंदगी में आये| मगर वो एक 
अनचाहे हमसफ़र की तरह आता है|हमारी आदतों 
में शामिल हो चुका होता है और इस तरह हममें घुल 
चुका होता है जैसे दुःख केे बिना जीना हमने कभी 
सिखा ही ना हो|

©Chanchal Chaturvedi #दुख #Chanchal_mann #Life #quaotes #thought #Nojoto  positive life quotes
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset मुझे ऐसा लगता है कि दुःख का हमारी ज़िंदगी 
के साथ वैसा ही रिश्ता है, जैसे की माता पिता 
द्वारा करवाई गई एक ऐसी शादी जो आपकी 
मर्ज़ी के ख़िलाफ़ कराई गई हो|
लेकिन वक़्त गुज़रने के साथ ना चाहते हुए भी 
हमे उस हमसफ़र की आदत हो जाती है| 
जिसे हम अपनी ज़िंदगी से अलग नहीं कर पाते..|
दुःख भी ज़िंदगी में ऐसे ही आता है| हम कभी नहीं 
चाहते वो हमारी ज़िंदगी में आये| मगर वो एक 
अनचाहे हमसफ़र की तरह आता है|हमारी आदतों 
में शामिल हो चुका होता है और इस तरह हममें घुल 
चुका होता है जैसे दुःख केे बिना जीना हमने कभी 
सिखा ही ना हो|

©Chanchal Chaturvedi #दुख #Chanchal_mann #Life #quaotes #thought #Nojoto  positive life quotes