Nojoto: Largest Storytelling Platform

दस्तक मोहब्बत की क्या हो गई ज़िन्दगी को अचानक खुशी

दस्तक मोहब्बत की क्या हो गई
ज़िन्दगी को अचानक खुशी मिल गई
दिल पर मेरे तूने जो दस्तक दे गया
हमारे दरमियाँ मोहब्बत की शुरुआत हो गई
एक अनजानी खुशी हमें मिलती गई
जब एक दूजे के क़रीब आकर दूरियाँ मिटने लगीं 
देख तुम्हें दिल में ऐसी दस्तक होती
जैसे सागर की लहरें हैं मचलती
दिल में फ़िर ख़्वाब सजने और अरमान मचलने लगे
दिल में मेरे तेरी सूरत लगी है बसने तेरे ही खयालों में रहने लगे  ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1010 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
दस्तक मोहब्बत की क्या हो गई
ज़िन्दगी को अचानक खुशी मिल गई
दिल पर मेरे तूने जो दस्तक दे गया
हमारे दरमियाँ मोहब्बत की शुरुआत हो गई
एक अनजानी खुशी हमें मिलती गई
जब एक दूजे के क़रीब आकर दूरियाँ मिटने लगीं 
देख तुम्हें दिल में ऐसी दस्तक होती
जैसे सागर की लहरें हैं मचलती
दिल में फ़िर ख़्वाब सजने और अरमान मचलने लगे
दिल में मेरे तेरी सूरत लगी है बसने तेरे ही खयालों में रहने लगे  ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1010 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।