Nojoto: Largest Storytelling Platform

सवेरा है खिला खिला , मद्दम मद्दम हवाएं है, अंधेरे

सवेरा है खिला खिला , मद्दम मद्दम हवाएं है,
 अंधेरे के तड़पाए फूल , कर रहें कुछ कलाएं है ,
भीगी भीगी सड़कें  , बूंदों की बनाई परछाईयां,लिपटी हुई ओस पत्तों से , कर रहीं एक कहानी बयां ,
 कि,
केवल हम ही नहीं, सब रात के सताएं हैं।।।

©Ruchi dreamer 
  #सूर्यकिरण 
 #सुबहकिबातें