पूछते हैं कि सोनभद्र में मिला है 3000 टन का जो सोना, क्या अब मुमकिन है देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होना। सोना हिंदुस्तान में पहले भी तो बहुत पाया जाता था, और "सोने की चिड़िया" भारतवर्ष कहलाया जाता था। पर तब जो हुआ था वह आज भी सब जानते हैं, देश प्रेम जब लालच में बदले तो क्या होता है सब मानते हैं। अर्थव्यवस्था को सोने के साथ सद्भावना व समझ भी चाहिए, खुद से पहले देश का सोचेंगे आज सब ये कसम खाइए। मिलकर बनाएंगे देश को सब फिर से वहीं "सोने की चिड़िया" एकता के साथ जब सोनभद्र पर काम करेंगे,तो दूर नहीं वो घड़ियां। #Sonbhadra सब ठीक ठीक लिखा ना मैंने, कोई पकड़कर पीटेगा तो नहीं मुझे। पीटना मत plz कुछ गलत लिख दिया हो तो बता देना बस। 😲🤭🤭 #देशप्रेमकीभावना #सोचतेसोचते #सोने_की_चिड़िया #rani #sunita_the_smarty