Nojoto: Largest Storytelling Platform

#लिखतीहूँकि इश्क़ में वादा निभाना कोई आसां नहीं,

#लिखतीहूँकि

इश्क़ में वादा निभाना कोई आसां नहीं, 
करके पछताओगे इक़रार बहुत महंगा है। 

आज तक तुमने खिलौने ही ख़रीदे होंगे, 
पर ये तो दिल हैं मेरे सरकार! बहुत महंगा है। 

प्यार का रिश्ता कितना गहरा लगता हैं, 
हर चेहरा अब तेरा चेहरा लगता हैं। 

तुमने हाथ रखा था मेरी आँखों पर, 
उस दिन से हर ख़्वाब सुनहरा लगता हैं। 

उस तक आसानी से पहुँचना मुश्किल है, 
चाँद के दर पे रात का पहरा लगता हैं। 

जब से तुम छोड़ के गए हो बस्ती में, 
चारों तरफ़ सहरा ही सहरा लगता हैं।

©Pragya Singh
  #pragyasinghwritting 
#pragyasinghthoughts