Nojoto: Largest Storytelling Platform

।। ख्वाब।। अजीब से होते

                           ।। ख्वाब।।
अजीब से होते है ख्वाब 
कभी हंसाते क़भी रुलाते,कभी सताते क़भी डराते 
छू लो तो टूट जाते,बता दो तो भूल जाते।

कभी दिखाते दास्तान ए ग़म की
कभी सुनाते ग़ज़ले खुशी ,
ख़ामोशीयो के ख्वाब,  ये है ख़्वाइशों के राज ।

कोई कहानी सी लगते है 
कोई रूहानी आदत से होते है 
कैसे मैं पूरे करूँ 
कोई राह नही कोई चाह नहीं 

तन्हाई के आलम मे 
शब्दो को कैसे आवाज़ दूँ 
ग़मो  के बादलों की बरसात को 
कैसे तेज धूप की आदत दूँ।।

 #yqbaba#yqdidi#khwaab#uncompletedreams#chahat#love#loneliness
                           ।। ख्वाब।।
अजीब से होते है ख्वाब 
कभी हंसाते क़भी रुलाते,कभी सताते क़भी डराते 
छू लो तो टूट जाते,बता दो तो भूल जाते।

कभी दिखाते दास्तान ए ग़म की
कभी सुनाते ग़ज़ले खुशी ,
ख़ामोशीयो के ख्वाब,  ये है ख़्वाइशों के राज ।

कोई कहानी सी लगते है 
कोई रूहानी आदत से होते है 
कैसे मैं पूरे करूँ 
कोई राह नही कोई चाह नहीं 

तन्हाई के आलम मे 
शब्दो को कैसे आवाज़ दूँ 
ग़मो  के बादलों की बरसात को 
कैसे तेज धूप की आदत दूँ।।

 #yqbaba#yqdidi#khwaab#uncompletedreams#chahat#love#loneliness