Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर सूखे पत्ते पे लिख दू तुम्हारा नाम पर नहीं करना

हर सूखे पत्ते पे लिख दू तुम्हारा नाम
पर नहीं करना चाहता तुम्हे बदनाम

बाज़ारे इश्क़ में सबसे महगाँ हुआ करते थे
फिर तुम्हीं ने आकर पूछ लिया हमारा दाम

इन् हाथो मे कभी चाय की प्याली हुआ करती थी
इन् हाथो में तुमने थमा दिए जाम

मेरी मोहब्बत के गवाह है मेरे कमरे
बिना तुम्हे याद किये, नहीं बीते है कोई शाम

फ़क़त मै ही मोहब्बत किये जा रहा था
मोहब्बत में कुछ तो रहा होगा तुम्हारा भी काम हर सूखे पत्ते पे लिख दू तुम्हारा नाम
पर नहीं करना चाहता तुम्हे बदनाम

बाज़ारे इश्क़ में सबसे महगा हुआ करते थे
फिर तुम्हीं ने आकर पूछ लिया हमारा दाम

इन् हाथो मे कभी चाय की प्याली हुआ करती थी
इन् हाथो में तुमने थमा दिए जाम
हर सूखे पत्ते पे लिख दू तुम्हारा नाम
पर नहीं करना चाहता तुम्हे बदनाम

बाज़ारे इश्क़ में सबसे महगाँ हुआ करते थे
फिर तुम्हीं ने आकर पूछ लिया हमारा दाम

इन् हाथो मे कभी चाय की प्याली हुआ करती थी
इन् हाथो में तुमने थमा दिए जाम

मेरी मोहब्बत के गवाह है मेरे कमरे
बिना तुम्हे याद किये, नहीं बीते है कोई शाम

फ़क़त मै ही मोहब्बत किये जा रहा था
मोहब्बत में कुछ तो रहा होगा तुम्हारा भी काम हर सूखे पत्ते पे लिख दू तुम्हारा नाम
पर नहीं करना चाहता तुम्हे बदनाम

बाज़ारे इश्क़ में सबसे महगा हुआ करते थे
फिर तुम्हीं ने आकर पूछ लिया हमारा दाम

इन् हाथो मे कभी चाय की प्याली हुआ करती थी
इन् हाथो में तुमने थमा दिए जाम