Nojoto: Largest Storytelling Platform

मृगजल का आभास है, जीवन एक प्यास है, जलधारा की बात

मृगजल का आभास है,
जीवन एक प्यास है,
जलधारा की बात क्या,
दूर क्षितिज में भी ,
एक आश है,
भीड़ मिलती जहां,
तमाशा कही हो,
एक अकेला काफी,
सात समंदर पार हो,
बिक रहा है इंसान,
हर गली,
हर नुक्कड़ पर,
तमाशा करता इंसान,
तमाशा देख रहा इंसान,

©ADV.काव्या मझधार( DK) महाकाल उपासक
  #Path ❤️❤️❤️❤️ से ❤️❤️❤️❤️❤️❤️तक #नोजोटोराइटर्स #नोजोटोइंडिया #दिल_की_कलम_से