मैंने हर जीव को एक नया चेहरा दिया फिर भी ना जानें क्यों जीव उसमें भी एक नया चेहरा बना लेता है रहता नहीं है वो जो वास्तविक में है झूठे चेहरे की वो एक दीवार बना लेता है खुश होता है घमंड से चढ़कर उस दीवार पर काफी और इस तरह से सभी से दूरी बना लेता है टूटते ही दीवार याद करता है वो सबको फिर ये वक्त भी उसको उसका चेहरा दिखा देता है करता है पश्चाताप और पाता है वास्तविक चेहरा चेहरा पाते ही वो फिर नया चेहरा बना लेता है और सारी जिंदगी बस वो यही क्रम करता चला जाता है #namastelondon#धर्म_और_आस्था