Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने हर जीव को एक नया चेहरा दिया फिर भी ना जाने

मैंने हर जीव  को एक नया चेहरा दिया 
फिर भी ना जानें क्यों जीव उसमें भी एक नया चेहरा बना लेता  है 
रहता नहीं है वो जो वास्तविक में है 
झूठे चेहरे की वो एक दीवार बना लेता है 
खुश होता है घमंड से चढ़कर उस दीवार पर काफी 
और इस तरह से सभी से दूरी बना लेता है
टूटते ही दीवार याद करता है वो सबको 
फिर ये वक्त भी उसको उसका चेहरा दिखा देता है
करता है पश्चाताप और पाता है वास्तविक चेहरा
 चेहरा पाते ही वो फिर नया चेहरा बना लेता है 
और सारी जिंदगी बस वो यही क्रम करता चला जाता है #namastelondon#धर्म_और_आस्था
मैंने हर जीव  को एक नया चेहरा दिया 
फिर भी ना जानें क्यों जीव उसमें भी एक नया चेहरा बना लेता  है 
रहता नहीं है वो जो वास्तविक में है 
झूठे चेहरे की वो एक दीवार बना लेता है 
खुश होता है घमंड से चढ़कर उस दीवार पर काफी 
और इस तरह से सभी से दूरी बना लेता है
टूटते ही दीवार याद करता है वो सबको 
फिर ये वक्त भी उसको उसका चेहरा दिखा देता है
करता है पश्चाताप और पाता है वास्तविक चेहरा
 चेहरा पाते ही वो फिर नया चेहरा बना लेता है 
और सारी जिंदगी बस वो यही क्रम करता चला जाता है #namastelondon#धर्म_और_आस्था