Nojoto: Largest Storytelling Platform

है किसका ख़ून बहता मौत का सरदार क्या जाने ये बेव


है किसका ख़ून बहता मौत का सरदार क्या जाने 
ये बेवा की तड़पती रूह का संसार  क्या जाने

उसे हक़ है वो टूटा घर दुबारा से बसाने का
अकेलापन रिवायत का वो ठेकेदार क्या जाने

कमाती है वो रोटी अब,सुकूँ की नींद खो के
ज़रूरत उस की बेगाना सा रिश्तेदार क्या जाने

बुझी है रौशनी खुशियों की,अंधेरे का डेरा है
कोई खामोश दर्द-ओ-गम का वो आज़ार क्या जाने

है बहता 'नीर' आंखों से तड़पती आरज़ू उसकी
मिलेगा क्या मसीहा भी वो लाचार क्या जाने

नेहा माथुर 'नीर' #कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकागज़जिजीविषा 
#विशेषप्रतियोगिता 
#subscribersofकोराकाग़ज़ 

Pic credit:- google images

है किसका ख़ून बहता मौत का सरदार क्या जाने 
ये बेवा की तड़पती रूह का संसार  क्या जाने

उसे हक़ है वो टूटा घर दुबारा से बसाने का
अकेलापन रिवायत का वो ठेकेदार क्या जाने

कमाती है वो रोटी अब,सुकूँ की नींद खो के
ज़रूरत उस की बेगाना सा रिश्तेदार क्या जाने

बुझी है रौशनी खुशियों की,अंधेरे का डेरा है
कोई खामोश दर्द-ओ-गम का वो आज़ार क्या जाने

है बहता 'नीर' आंखों से तड़पती आरज़ू उसकी
मिलेगा क्या मसीहा भी वो लाचार क्या जाने

नेहा माथुर 'नीर' #कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकागज़जिजीविषा 
#विशेषप्रतियोगिता 
#subscribersofकोराकाग़ज़ 

Pic credit:- google images