ज़रूरी नहीं जिसे आप गले से लगाएं वो कोई ख़ास हो, शायद हो कोई गैर जो निराश हो, उसकी बिखरी या बिखर रही आस को आप एक नई आशा दे सकते हैं.... सिर्फ अपने होने के एहसास से उसकी ख़ामोशी को भाषा दे सकते हैं.... Happy Hug Day ©Pawan Shah #hugday #Hindi #Love #Quote #Nojoto #nojotohindi #poem #Poetry #Life #films सुविचार इन हिंदी आज का विचार शुभ विचार 'अच्छे विचार'