I love you “तुम्हारी गली और मेरा पता” Read caption #NojotoQuote तुम्हारे घर की गली से गुजर रहा था। दिमाग में बस एक ही ख़्याल चल रहा था, कि क्या कभी इन गलियां का पता ‘मेरे घर’ का पता बनेगा? क्या कभी मैं भी इन गलियों से उतना ही रूबरू हो पाऊंगा, जितना कि मैं मेरे ख़्यालों पर राज करने वाली वाली मेरे दिल की मल्लिका से हूँ? ये मेरा दिल, ये मेरे ख़्याल, ये मेरे जज़्बात, और ना जानें क्या-क्या बस एक ही सवाल के चारों ओर ऐसे चक्कर लगा रहे हैं जैसे बरसों से ये धरती सूर्य के चक्कर लगा रही है, जैसे मकरंद के ख़्यालों में मस्त हुआ वो भंवरा किसी फूल के चक्कर लगाता हो। वैसे ही, हां वैसे ही मैं उस सवाल के चक्कर लगा रहा था। सवाल बस एक ही था कि क्या ये गलियां, कभी मेरे घर की गलियां बनेंगी। क्या इनका पता कभी मेरा पता बनेगा। क्योंकि शायद मैं इन गलियों को अपना मान चुका था। मेरे चारों धाम उसी गली में थे, मेरा मदीना उसी गली के नुक्कड़ पर था, मानों कि बस वो गली मुझे बुला रही हो और कह रही हो कि ये पता अब तुम्हारा इंतज़ार कर रहा है। #yqbaba #kahani #love #valentine #instagramshoutout #writerscommunity #bymepoetry #poetryindia #rekhtalovers #poetsofinstagram #instamood #poems #poetrycommunity #poetsofindia #poemsofinstagram #love #shyamal #indiantaleways #indianpoethub #shyamalquotes #fashion #igpoetrysociety