Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाँद की शीतलता और सुंदरता दिल को सुकू का अहसास दिल

चाँद की शीतलता और सुंदरता
दिल को सुकू का अहसास दिलाती है
जीवन के उन लम्हो को पिरोती है
जिन लम्हो में 
उनकी सूरत नज़र आती है
उनको भूले से भी भूला 
न पाए हम
 जब -जब चाँद को 
मेरी नज़र निहारती है
जय श्री श्याम

©Rupesh
  #चाँद_और_वो