White भाई बहनों का प्यार,भाई दूज का त्यौहार, एक धागे में बंधे, लड़ते हैं जो हर बार। कृष्ण सुभद्रा से मिले, कर नरकासुर संहार, किया स्वागत बहन ने खूब हुआ सत्कार। यम यमुना की कहानी का भी हुआ प्रचार, बहन यमुना से मिले, यम जब एक बार, किया स्वागत बहन ने, मिला खूब उपहार। तिलक, चंदन,कलावा,मिठाई से होता है मनुहार, भाई बहनों के प्रेम से जुड़ा यह सनातन संस्कार, पूरे भारत में मनाते सभी यह अनोखा त्यौहार। भाई-दूज, भाऊ-बीज, यम द्वितीया,भ्रातृ द्वितीया, भाई फोंटा, भाई टिका आदि इसके प्रकार ©Dil_ki.dastaan #Bhai_Dooj Hinduism diwali wishes #भाऊबीज #भाईदूज #भाईफोंटा #sanatandharm #Culture #Hindu