Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिन के किरदार से आती हो सदाक़त की महक ! उन की तदरी

जिन के किरदार से आती हो सदाक़त की महक !
उन की तदरीस से पत्थर भी पिघल सकते हैं।

सामान्य को विशिष्ट बनाने में अपना जीवन होम कर देने की परम्परा का नाम शिक्षण है, और इस दायित्व का निर्वहन करने वाले शिक्षक। वैसे तो यह अपनी ही जगह पर स्थिर रहते हैं। पर संपर्क में आने वाले हर किसी को उसकी मंज़िल तक पहुँचा देते हैं। और उनकी स्मृति उस छायादार वृक्ष की तरह होती है जो साथ छूट जाने के बाद भी हमेशा इस तरह याद आते हैं। 

इस रास्ते में जब कोई साया न पायेगा।
यह आख़िरी दरख़्त बहुत याद आयेगा। #shamaurtanhai #teacharsday #241 #365days365quotes #anam
जिन के किरदार से आती हो सदाक़त की महक !
उन की तदरीस से पत्थर भी पिघल सकते हैं।

सामान्य को विशिष्ट बनाने में अपना जीवन होम कर देने की परम्परा का नाम शिक्षण है, और इस दायित्व का निर्वहन करने वाले शिक्षक। वैसे तो यह अपनी ही जगह पर स्थिर रहते हैं। पर संपर्क में आने वाले हर किसी को उसकी मंज़िल तक पहुँचा देते हैं। और उनकी स्मृति उस छायादार वृक्ष की तरह होती है जो साथ छूट जाने के बाद भी हमेशा इस तरह याद आते हैं। 

इस रास्ते में जब कोई साया न पायेगा।
यह आख़िरी दरख़्त बहुत याद आयेगा। #shamaurtanhai #teacharsday #241 #365days365quotes #anam