Nojoto: Largest Storytelling Platform

जरा सा दिल के कहकहे हैं ये जरा सी ज़िन्दगी के ख्व

जरा सा दिल के कहकहे हैं ये 
जरा सी ज़िन्दगी के ख्वाब है 
जरा सी नज़ाकत पे ये 
कैसा सवाल है 
जरा सी उल्फत मेरी तुम पे वार है 
जरा सा दिल के कहकहें हैं ये 
जरा सी जिंदगी के ख्वाब है 
याद सफर कारवां 
तुम ने ना देखी होगी दास्तां 
यूं गुमसुम सी राहों पे
निकलो कभी बन के अल्हड़ से 
फिर कहीं फिर कभी 
होगी मुलाकात फिर 
जरा सी जिंदगी के ख्वाब है 
जरा सा दिल के कहकहेे हैं ये 
जरा सा थाम लो हाथ तुम 
जरा सी उल्फत मेरी तुम पे वार है 
जरा सी जिंदगी के ख्वाब है

©Prachi Singh #ज़रासीज़िन्दगी 
#1st post
#prachisingh
#creation🖤

#dearzindgi
जरा सा दिल के कहकहे हैं ये 
जरा सी ज़िन्दगी के ख्वाब है 
जरा सी नज़ाकत पे ये 
कैसा सवाल है 
जरा सी उल्फत मेरी तुम पे वार है 
जरा सा दिल के कहकहें हैं ये 
जरा सी जिंदगी के ख्वाब है 
याद सफर कारवां 
तुम ने ना देखी होगी दास्तां 
यूं गुमसुम सी राहों पे
निकलो कभी बन के अल्हड़ से 
फिर कहीं फिर कभी 
होगी मुलाकात फिर 
जरा सी जिंदगी के ख्वाब है 
जरा सा दिल के कहकहेे हैं ये 
जरा सा थाम लो हाथ तुम 
जरा सी उल्फत मेरी तुम पे वार है 
जरा सी जिंदगी के ख्वाब है

©Prachi Singh #ज़रासीज़िन्दगी 
#1st post
#prachisingh
#creation🖤

#dearzindgi
prachisingh5532

Prachi Singh

New Creator